After Prime Minister Narendra Modi on Friday accused the Opposition of spreading lies, misguiding farmers and taking an about-turn on their poll promises, Congress leader Rahul Gandhi hit back at him. Rahul Gandhi said the prime minister is running an "asatyagrah"
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच कड़ाके की ठंड में कुछ किसानों की भी खबर आई है. जिसको लेकर राहुल पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और तीनों कानूनों के जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की. राहुल गांधी ने किसानों की मौत वाली अखबार की एक रिपोर्ट को शेयर कर लिखा कि, ''और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?
#RahulGandhi #NarendraModi #OneindiaHindi